शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

लघु कथा - (10 ) औकात

औकात


शादी के सात -आठ वर्ष तक लाख कोशिशों के बावजूद जब अपनी औलाद नहीं हुई तो उन्होंने अनाथ आश्रम से एक ५-६ वर्ष की बच्ची को गोद ले लिया। संयोग से गोद लेने के साल भर के भीतर ही उनका अपना बच्चा भी हो गया। अब गोद ली हुई औलाद बोझ लगने लगी और जल्द ही उसे उसके औकात पर ला दिया गया ,उनके छोटे बच्चे की आया बना कर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें