कौन आया आज धरा पर
गर्म हवा अपने पूरे शबाब पर थी ,सभी उस से डर दुबके पड़े थे .कोई सीना ताने डटा था .कौन हो तुम ,क्या सैनिक हो ?
इतनी बहादुर कहाँ?मैं एक कोपल हूँ .
पथरीली धरती चौंक गयी ,किसने उसका सीना चीरा ,कौन हो तुम ,क्या किसान हो ?
इतनी मेहनती कहाँ मैं तो एक नव अंकुरण हूँ .
अति वृष्टि से सब बह गए ,वर्षा भी थमते हुए पुछा कौन हो तुम ,क्या गोवर्धन पर्वत हो ?
इतनी विशाल कहाँ ,मैं तो गिन कर चार पत्तियाँ हूँ.
सूरज धरती पर आया ,किसी की मुस्कान ने दिल जीत लिया .कौन हो तुम क्या कोई फूल हो ?
अरे इतनी सुंदर कहाँ ,मैं तो बस हरे परिधान में हूँ .
सम्पूर्ण प्रकृति उसकी जिजीविषा पर निहाल थी और सृष्टि की सुंदरतम कृति इठलाती हुई झूम रही थी नव जीवन के ताल पर .
.
इतनी बहादुर कहाँ?मैं एक कोपल हूँ .
पथरीली धरती चौंक गयी ,किसने उसका सीना चीरा ,कौन हो तुम ,क्या किसान हो ?
इतनी मेहनती कहाँ मैं तो एक नव अंकुरण हूँ .
अति वृष्टि से सब बह गए ,वर्षा भी थमते हुए पुछा कौन हो तुम ,क्या गोवर्धन पर्वत हो ?
इतनी विशाल कहाँ ,मैं तो गिन कर चार पत्तियाँ हूँ.
सूरज धरती पर आया ,किसी की मुस्कान ने दिल जीत लिया .कौन हो तुम क्या कोई फूल हो ?
अरे इतनी सुंदर कहाँ ,मैं तो बस हरे परिधान में हूँ .
सम्पूर्ण प्रकृति उसकी जिजीविषा पर निहाल थी और सृष्टि की सुंदरतम कृति इठलाती हुई झूम रही थी नव जीवन के ताल पर .
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें